बाहर से आने वाले श्रमिकों की जांच कराई जाये- मंडलायुक्त बृज भूषण यादव उर्फ राजेश कानपुर। मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता व आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थित में कोविद 19 की समीक्षा मंडलायुक्त के कैम्प कार्यालय में हुई ।समीक्षा में पाया गया कि डफरिन व सरसौल में आज एक भी कोविद धनात्मक रोगी नहीं है। आने वाले समय के लिए एल 1 की क्षमता में 150 बेड की बढ़ोत्तरी की जानी है। जनपद में स्थित फ़ार्मेसी, नर्सिंग एवं डेंटल कॉलेज को कोविद के लिए चिंहित करना है ।बैठक में मेडिकली बताया गया कि धनात्मक रोगी में कोरोना लक्षण तेजी से उभरता है। नए केस के अनुसार हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित किये । आज तक जनपद में कुल 311 धनात्मक रोगी पाए गए। कुल 192 रोगी डिस्चार्ज हो चुके हैं । कोविद रोगियों में 08 की मृत्यु के पश्चात 111 एक्टिव केस बचें हैं।
मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि नए क्षेत्रो से आने वाले सभी रोगियों की गहनता से कांटेक्ट /ट्रेसिंग की जाय । बाहर से आने वाले श्रमिकों की गहनता से जांच की जाय। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि धनात्मक रोगी की प्रोफाइल के अनुसार एक-एक व्यक्तिगत केस के अनुसार उस क्षेत्र का दायरा हॉट-स्पॉट हेतु निर्धारित करना उचित होगा।
समीक्षा में पाया गया कि आज तक 1144 सैंपल लंबित हो चुके हैं ।देर रात तक कुछ रिपोर्ट आ सकती हैं ।आज 390 सैंपल लीए गए है। बैठक में तय हुआ कि डोर टू डोर वेंडरों ( विशेष रूप से हॉट स्पॉट क्षेत्रों के) पर भी सतर्क निगाह रखी जाए।
ड्रोन कैमरो और सीसीटीवी कैमरो से राखी जा रही नजर-डीएम भानु प्रताप सिंह कानपुर।लगातार ड्रोन कैमरो तथा सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मॉनेटरिंग की जा रही है।इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिग ही एक सोशल वैक्सीन है ,और लॉक डाउन के माध्यम से सरकार ने इसको सुनिश्चित करने का बढ़ा ही सराहनीय कार्य किया है, इसकी सघन मॉनेटरिंग सुनिश्चित कराने के लिए इसमे जो लोग लॉक डाउन को तोड़ रहे है ,जान बूझकर इसका उल्लंघन कर रहे है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने कहा कि जो लोग इसकी गम्भीता को अब भी समझने को तैयार नही है ।
निश्चित ही वह लोग अपने लिए भी समस्या खड़ी कर रहे है और दूसरे के लिए भी ।यह बहुत ही संवेदनशील समय ,संकट समय है , महामारी का समय है । जो भी चिकित्सा के विषय में निर्देश आए हैं सभी को इसका पालन करना चाहिए। लॉक डायन को सफल बनाएं ,घरों से बाहर न निकले , स्वच्छता सफाई पर जोड़ दें , जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करें । स्वयं स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे ।लगातार ड्रोन कैमरा तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है । नगर के हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों मे लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जनपद के निम्न क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई ,चकेरी के जाजमऊ, शिवकटरा, नौबस्ता, मछरिया ,जूही, बाबू पुरवा, अनवरगंज, बजरिया ,कर्नलगंज कोतवाली, अनवरगंज, बाबू पुरवा, कर्नलगंज, कोतवाली तथा रेल बाजार के हॉट स्पॉट तथा अन्य क्षेत्रों ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।
3-निजी मुचलका भरकर थाने से हुई विधयाक की जमानत सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए दी गिरफ्तारी दिव्या मिश्रा कानपुर। ब्रह्मलीन हुए शोभन सरकार की जल समाधी के समय उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने गुरुवार को कार्यवाही की थी। चौबेपुर थाना अध्यक्ष व बीट प्रभारी समेत महिला दरोगा ने 4100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चौबेपुर थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी। उसके बाद चौबेपुर पुलिस ने विधायक को निजी मुचलके पर छोड़ा।
पूरे मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जब जनप्रतिनिधि मौजूद थे तो मुकद्दमा अज्ञात लोगों के खिलाफ क्यूँ ? मैंने अकेले थाने आकर अपने को पेश किया ताकि पुलिस को इस आपातकाल में परेशानी का सामना न करना पड़े।
मैंने अकेले आकर सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए अपनी जमानत करा ली है। परन्तु यह सोचनीय है कि एक संत मुख्यमंत्री के द्वारा इतने महान संत के गोलोकधाम जाने पर कोई टिप्पड़ी नहीं की गयी। संभवतः कारण ये हो सकता है कि श्री शोभन सरकार के आदेश पर सपा सरकार में बहुत कार्य हुए थे, श्री शोभन सरकार की विकास परक सोच का लाभ लाखो ग्रामीणों को मिलता रहा है और इसलिए इस क्षेत्र में उन्हें भगवान तुल्य माना गया है। उन्होंने जल समाधि में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपनी अपनी अकेले आकर गिरफ्तारी दे। पुलिस का सहयोग करें।
आपको बताते चलें कि शोभन सरकार स्वामी विरक्तानंद के ब्रह्मलीन होने के बाद जुटे श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत चार मुकदमे दर्ज कराए हैं। सभी पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। ग्लेनमार्क ने सीओपीडी के लिए 3.इन.1 इनहेलर थेरेपी पेश किया
रिचा अग्निहोत्री
कानपुर। नवीनतम शोध द्वारा समर्थित है।जो महत्वपूर्ण ब्रोन्कोडायलेशन को दर्शाता हैए गंभीर दौरों के जोखिम में कमी और कई इनहेलर्स की आवश्यकता में कमी लाता है
सीओपीडी से गंभीर रूप से पीड़ित मिलियन भारतीय रोगियों को लाभान्वित करने की उम्मीद हैए और जिससे देश के उच्च रोग के बोझ से निपटा जा सकता हैश्वसन चिकित्सा के लिए ग्लेनमार्क के नये योगदान के साथ . दुनिया के पहले डिजिटल इनहेलर को पेश करने से लेकर इनहेलेशन के लिए सूखे पाउडर और नेबुलाइजेशन के समाधान के रूप में भारत का पहला ग्लाइकोप्राइरोनियम लॉन्च करने तक शोध.केन्द्रित वैश्विक एकीकृत दवा कंपनीए ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ;ग्लेनमार्कद्धए ने आज सिंगल इनहेलर ट्रिपल थेरेपीएआईआरजेड.एफएफ की घोषणा की। यह थिरेपी दो ब्रोन्कोडायलेटर्सए ग्लाइकोप्राइरोनियम एवं फॉर्मोटेरोल और इनहेलेशन कॉर्टिकोस्टेरॉइड फ्लूटिकेसोन का कम्बिनेशन है, जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ;सीओपीडीद्ध के लिए कारगर है।इस नये ट्रिपल थेरेपी इनोवेशन के कई फायदे हैंरू यह महत्वपूर्ण ब्रोंकोडायलेशन ;साँस लेना आसान बनाते हुएद्धए गंभीर दौरों के जोखिम को कम करता हैए और कई इनहेलर्स चध्पर निर्भरता को समाप्त करता है।1 गंभीर दौरों के जोखिम में कमी से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम हो जाती हैए जोकि वर्तमान मौजूदा स्थिति में महत्वपूर्ण उपलब्धि है,आईआरजेड.एफएफ का भारतीय जनसंख्या1 में विशेष रूप से अध्ययन किया गया है और देश में सीओपीडी रोगियों के महत्वपूर्ण हिस्से के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए शुरू किया गया है। सीओपीडी एक बहुत ही सामान्यए गंभीर और दुर्बलता लाने वाली फेफड़ों की बीमारी है जो उच्च रक्तचाप या मधुमेह की तरह हैए और इस रोग में रोगी को जीवन भर व्यक्तिगत उपचार की आवश्यकता होती है।।
कांग्रेसियों ने किया सोनिया गांधी राशन किट का वितरण
भानु प्रताप सिंह
कानपुर।महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने आज तिलक हाल में पीसीसी सदस्य शरद मिश्रा के संयोजकत्व में सोनिया गांधी राशन किट का शुभारंभ किया और काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए 150 जरुरतमंदों के बीच सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 17 अप्रेल को कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने तिलक हाल में नेहरू रसोई की स्थापना की थी. जिसके जरिये शहर के हज़ारों जरुरतमंदों तक लगातार भोजन पहुँचाने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि श्री शरद मिश्रा के संयोजकत्व में अब कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी सोनिया गांधी राशन किट के माध्यम से आटा, दाल, चावल,खाद्य तेल, नमक, चाय की पत्ती, चीनी आदि वस्तुएँ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के अभियान शुरूआत कर रही है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी राशन किट इस तरह से तैयार की गई है कि 5-6 लोगों का परिवार 6 से 7 दिनों तक भोजन कर सकता है।इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, संदीप शुक्ला, आदि मौजूद थे।। फीस के नाम पर स्कूलों की मनमानी बंद हो
कानपुर।सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में परिचर्चा का आयोजन किया गया जानकारी जानकारी देते जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि जिस तरह से कोरोना महामारी से भारत ने बहुत सी मुसीबतों का सामना किया है। और अपना देश अर्थव्यवस्था में 30 साल पीछे जा चुका है।
इसका आकलन तो बाद में लगाया जाएगा लेकिन ऐसी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए और मध्यमवर्गीय और मजदूरों को अच्छे से अच्छा फायदा हो सके उनकी आर्थिक स्थिति और देश की आर्थिक स्थिति अच्छी हो पाए इसके लिए सरकार को अच्छी व्यवस्था शुरू करनी होगी। और ज्यादा से ज्यादा यहां पर उत्पादन बढ़ाने होंगे तभी हमारी अर्थव्यवस्था सामान्य स्थिति पर आ पाएगी दूसरा स्कूल से बराबर अभिभावकों के ऊपर दबाव डाला जा रहा है कि 3 महीने की फीस जमा कीजिए मेरा यह मानना है कि जब मध्यमवर्गीय व्यक्ति अपने घर का राशन नहीं जुटा पा रहा है वह 3 महीने की फीस कहां से जमा करेगा जिसके लिए सरकार को इसके बारे में विचार करना अति आवश्यक है ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी उत्पन्न ना हो पाए।
उ.प्र.कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा को बढ़ाया गया
कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020( यूपी कैटेट 2020 ) के आवेदन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई थी। जिसे बढ़ाकर 22 मई कर दी गई तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ाने की अनुमति शासन से मिल गई है। प्रवेश परीक्षाओं हेतु तिथियों का निर्धारण शासन से कराने के बाद अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाएगा।
कुलपति डॉक्टर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस से व्याप्त महामारी बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लाक डाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई तक किए जाने के कारण अधिकांश अभ्यर्थियों द्वारा यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करना असुविधाजनक हो रहा है । क्योंकि अधिकांश अभ्यर्थी ग्रामीण अंचलों से आते हैं जो लाक डाउन के कारण इंटरनेट कैफे तक नहीं जा पा रहे हैं इसी संदर्भ में शासन से निर्धारित तिथियों को आगे बढ़ाए जाने के लिए अनुरोध किया गया था। जिसे शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद निर्धारित तिथियों को बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।डॉ. खलील खान ने बताया कि कुलपति डा. सिंह ने आवेदकों को आनलाइन फीस के साथ फार्म भरने में यह सुविधा दी है।