पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर संपादक ब्रज भूषण यादव उर्फ राजेश

 





 





हैलट के पैरामेडिकल स्टॉफ ने बंद किया काम, अथीक्षक के आस्वासन पर सेवायेंं शुरू की


बृज भूषण यादव उर्फ राजेश

कानपुर। हैलट अस्पताल में सर्जरी वार्ड के होल्डिंग एरिया में मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद रविवार सुबह पैरामेडिकल स्टॉफ ने काम बंद कर दिया। इससे वार्ड में खलबली मच गई और स्वास्थ्य अफसरों ने समझाने का प्रयास किया है। पैरामेडिकल स्टॉफ ने पीपीई किट व मास्क आदि सुरक्षा उपकरण न मिलने से आक्रोश व्यक्त किया। स्वास्थ्य अफसरों के समझाने पर करीब दो घंटे बाद स्टॉफ दोबारा काम पर लौटा।


हैलट अस्पाल की इमरजेंसी में शुक्रवार को मरीज आया था, उसे सिर में दर्द और चक्कर आ रहे थे। सामान्य मरीज मानते उसे इमरजेंसी में भर्ती करके इलाज किया गया और नमूना जांच के लिए भेजकर मेडिसिन के वार्ड-10 में शिफ्ट कर दिया गया था। उसका इलाज मेडिसिन विभाग के डॉ. बृजेश कुमार एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक वर्मा की देखरेख में चल रहा था। रविवार भाेर आठ बजे मेडिकल कॉलेज से मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर वार्ड-10 से लेकर इमरजेंसी के मेडिसिन यूनिट में खलबली मच गई।

पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने को लेकर वार्डों से लेकर इमरजेंसी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड ब्वॉय ने काम बंद कर दिया। जानकारी होते ही हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या एवं सीएमएस डॉ. रीता गुप्ता पहुंच गईं और स्टॉफ को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। समझाने पर करीब दो घंटे बाद स्टॉफ दोबारा काम पर लौटा। प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीज कोरोना पॉजिटिव आया है। इस वजह से नर्सिंग स्टॉफ एवं वार्ड ब्वॉय अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्हें एप्रेन एवं मास्क मुहैया कराए जा रहे हैं, अब पीपीई किट भी दी जाएंगी। वार्ड से लेकर इमरजेंसी का सैनिटाइजेशन करा दिया है। संपर्क में आए रेजीडेंट, पैरामेडिकल एवं कर्मचारियों समेत 23 लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है।

 


 कोरोना से शहर में सातवीं मौत, महिला बाबूपुरवा की रहने वाली

भानु प्रताप सिंह

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत हो गई है। रविवार की सुबह 60 वर्षीया महिला ने हैलट अस्पताल के कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया। मृत  महिला शहर के बाबूपुरवा इलाके की रहने वाली थी। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने महिला के मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि उसे दो दिन पहले कोविड 19 आईसीयू में भर्ती कराया गया था। सांस की बीमारी थी, जिसकी वजह से उसकी स्थिति और बिगड़ गई। महिला के शव को सील करके अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।

दो पुलिस कर्मियों सहित सात ने जीती जंग, स्टाफ ने ताली बजाकर दी विदाई

भानु प्रताप सिंह

कानपुर। कांशीराम ट्रामा सेंटर में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं सरसौली सीएचसी से दो मदरसा छात्रों को भी डिस्चार्ज किया गया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ ने ताली बजाकर अस्पताल से विदा किया तो स्वस्थ्य होकर जाने वालों ने भी उनका आभार जताया।


कांशीराम अस्पताल में 88 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, जिनमें 59 की हालत में सुधार होने पर उनकी दो बार सैंपलिंग कराई गई थी। पहली रिपोर्ट में 55 मरीज निगेटिव निकले थे और चार पॉजिटिव निकले थे। 55 मरीजों की दोबारा जांच कराई गई, जिसमें से पांच की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। सहायक निदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपी यादव ने सभी मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए शपथ दिलाई। सीएमएस डॉ. एसके पांडेय, डॉ. केएस मिश्र मौजूद थे। वहीं, सरसौल सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि शनिवार को मछरिया मदरसे के दो छात्रों को डिस्चार्ज किया गया है।

- शहर में अबतक 58 ने जीती जंग

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ पार कर चुकी है और छह लोगों की माैत भी हो चुकी है। इन सबके बीच अबतक 58 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे पहले संक्रमित मिले बुजुर्ग भी हैलट कोविड-19 अस्पताल से ठीक होकर गए थे। इसके अलावा हैलट और सरसौल सीएचसी से मरीज ठीक होकर जा चुके हैं।

औरंगाबाद हादसे में है मृतक मजदूरों को दी श्रद्धांजलि


रिचा अग्निहोत्री

 कानपुर असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के  द्वारा औरंगाबाद में रेल हादसे में मारे गए 16 मजदूरों को यूनियन  के केंद्रीय कार्यालय केशव पुरम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया लिया ने कहा कि इस घटना ने हमें झकझोर दिया है लॉक डाउन के कारण वैसे भी आम जनता परेशान है और सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है इसका सबसे ज्यादा असर कामगारों पर पड़ा है यूनियन सरकार से मांग करती है कि मजदूरों को सरकार अच्छी सेवाएं मुहैया कराए तथा मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करें और सुविधा प्रदान करें जिससे मजदूरों का जीवन पुनः पटरी पर लौट सकें शोक सभा में प्रमुख रूप से राजीव द्विवेदी श्याम देव सिंह नरेंद्र चंचल कुशवाहा अतुल कुशवाहा विवेक पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।


वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम अफसरों से हुए रूबरू

 किया अलर्ट अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमित

 दिव्या मिश्रा

कानपुर। कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अफसरों व फैकल्टी प्रमुखों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सारी तैयारी दुरुस्त कर लें। उन्होंने अधिकारियों से नगर में मरीजों की स्थिति की जानकारी भी ली। सू मुख्यमंत्री ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग की। नगर में कलेक्ट्रेट में वीडियोकांफ्रेंसिंग में जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी, प्रमुख अधीक्षक हैलट डॉ.आरके मौर्या, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा गिरी व अन्य फैकल्टी प्रमुख शामिल हुए। इसके बाद कमिश्नर व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से भी सीएम रूबरू हुए। अफसरों के मुताबिक सीएम ने सभी को चेताया है कि 17 मई से लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। इसलिए कमर कस लें।


सारी तैयारी ठीक से कर ले उन्होंने जिले के  कोरोना पॉजिटिव मरीजों और इलाज की व्यवस्था की भी जानकारी ली और संसाधनो की कमी पूरी करने के लिए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।

पकड़ी गयी हरियाणा से बिहार जा रही  करोड़ों की अवैध शराब

2 कंटेनर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर।एसटीएफ और महाराजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर रूमा-भौंती हाइवे पर दो कंटेनर में तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 2083 पेटी शराब बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 34 लाख रुपए है शराब हरियाण ट्रांसपोर्ट से बिहार के लिए जा रही थी। दो कंटेनर में सवार 5 लोग पुलिस और एसटीएफ को गच्चा देकर भाग निकले। जबकि 1 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।एसओ महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ की सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। भारी वाहनों की चेकिंग के दौरान दो कंटेनर पकड़े गए दोनों कंटेनर बंद थे। पुलिस की घेराबंदी देख कंटेनर में सवार 5 लोग उतरकर भाग निकले। एक आरोपी अवतार सिंह हत्थे चढ़ गया। दोनों कंटेनर खोलकर देखे गए तो उनमें अवैध शराब लोड थी। पूछताछ में जानकारी मिली की शराब हरियाणा से बिहार के लिए जा रही थी। महाराजपुर एसओ ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। शनिवार देर शाम आरोपित से पूछताछ और शराब के पेटियों की गिनती का काम चला जो कुल 2083 पेटी हरियाणा   मार्का की अंग्रेजी शराब निकली जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 34 लाख रुपए है शराब बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एसटीएफ कानपुर यूनिट तथा महाराजपुर पुलिस की प्रमुख भूमिका रही।

फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ' प्रोग्राम के जरिए छात्रों को शिक्षा

पाठशाला फनवाला एप्‍प के जरिए वर्चुअल क्‍लासेज भी उपलब्‍ध

कानपुर। बच्‍चों की शिक्षा हमारे देश की प्रगति की आधारशिला है और किसी भी परिस्थिति में शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए - इस धारणा को ध्‍यान में रखते हुए, निहार शांति आंवला ने कोविड-19 विशेष अभियान की घोषणा की है। इस अभियान को 'पढ़ाई पर लॉकडाउन नहीं' का नाम दिया गया है। इस पहल के तहत, निहार शांति आंवला द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके 'फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ' प्रोग्राम के जरिए छात्र अपने घरों पर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख सकें। उक्‍त प्रोग्राम पिछले वर्ष शुरू किया गया था। ब्रांड ने पाठशाला फनवाला एप्‍प के जरिए वर्चुअल क्‍लासेज भी उपलब्‍ध कराया है। 

इन पहलों के बारे में बताते हुए, कोशी जॉर्ज, मुख्‍य विपणन अधिकारी, मैरिको ने कहा, ''निहार शांति आंवला ने हमेशा से यह माना है कि शिक्षा, राष्‍ट्र के विकास की आधारशिला है। कोविड-19 महामारी ने शिक्षा की निरंतरता के लिए गंभीर चुनौतियां पैदा की है। हम इस बात को समझते हैं और छात्रों के लिए लॉकडाउन के दौरान भी पढ़ाई-लिखाई सुनिश्चित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र आसान, सुविधाजनक फोन-आधारित माध्‍यम के जरिए कभी भी और कहीं भी अंग्रेजी सीखने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हमने पाठशालाफनवाला एप्‍प पर अन्‍य विषयों के भी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई उपलब्‍ध कराने हेतु एएएस विद्यालय के साथ सहयोग किया है। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए सीबीएसई, यूपी और एनओआईएस बोर्ड के अनुसार पाठ्यक्रम उपलब्‍ध हैं।