नये हॉटस्पॉट में संक्रमित बने सिरदर्द
सम्पर्क में आए लोग नहीं हो पा रहे चिह्नित
ब्रज भूषण यादव उर्फ राजेश
कानपुर। कोविड 19 के बढ़ते आकड़ो के बीच जहाँ संक्रमण का उपचार करवा स्वस्थ होकर लौट रहे मरीज़ों की संख्या संतोषजनक है, वही शहर में एक नया क्षेत्र थाना फीलखाना का पटकापुर हॉट स्पॉट बन गया जहाँ एक सब्ज़ी विक्रेता की गर्भवती पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। घनी आबादी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा, तंग गलियों में संक्रमित के सम्पर्क में आये परिजन व पडोसियों को समझाना कर्मचारियों के लिये सिरदर्द साबित हो रहा है।
फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर रामनारायण बाजार इलाके की गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को इस क्षेत्र को नया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। एक किलोमीटर का दायरा सील कर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। अब यहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी होम डिलीवरी माध्यम से ही होगी। फीलखाना इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि अब कुल 20 हॉटस्पॉट हो गए हैं।
महिला का पति सब्जी बेचता है। उसका भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जाहिर सी बात है कि सब्जी बेचने के दौरान वह सैकड़ों लोगों के संपर्क में आया होगा। ऐसे में प्रशासन परेशान है कि अगर महिला के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हालात विकट हो जाएंगे। इसी वजह से पुलिस प्रशासन पहले ही सब्जी वाले से संपर्क कर उसके मिलने वालों की जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दंपति के ट्रैवेल हिस्ट्री का भी नहीं पता लग पा रहा है। उनके फोन ट्रेस कर पता किया जा रहा है।
- बजरिया का दायरा बढ़ा, सूर्य विहार पर संशय
मंगलवार को बजरिया थाना क्षेत्र के पुराना सीसामऊ इलाके से एक मेडिकल स्टोर मालिक और उसके बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह नवाबगंज के सूर्य विहार इलाके में रहते हैं। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल बजरिया हॉटस्पॉट का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसमें पुराना सीसामऊ को शामिल किया गया है। सूर्य विहार निवासी मरीज के आसपास का कोई संक्रमित आता है तो उस क्षेत्र को भी हॉटस्पॉट बनाया जाएगा।
सरकार द्वारा खातों में भेजे गए रुपये वापस नहीं होंगे: जिलाधिकारी
भानु प्रताप सिंह
कानपुर। कोरोनावायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में आर्थिक सहायता के रूप में 500 और 1000 रुपए भेजे जा रहे हैं लेकिन गलत अफवाह कि यदि पैसा नहीं निकाला तो पैसे वापस हो जाएंगे इसके कारण बैंकों में भारी भीड़ लग रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पैसे किसी भी दशा में वापस नहीं होंगे जिलाधिकारी ने कहा कि 1000 और 500 रुपये जिनके भी खातों में सरकार द्वारा भेजे गए है वो किसी भी दशा में वापस नही होंगे , इसके दृष्टिगत बैंकों में भीड़ न लगाएं। समस्त बैंकों में भीड़ कम करने के लिए टोकन व्यवस्था की जाए साथ ही बैंकों में पंपलेट लगाए जाएं कि सरकार द्वारा जो पैसा 500, 1000 रुपये आपके खातों में आए हैं वह वापस नहीं होंगे ,पैसा वापस चला जायेगा ऐसी अफवाहो पर ध्यान मत दे। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में जिनके भी खातो में सरकार द्वारा 500, 1000 रुपये जो भेजे गए है वो किसी भी दशा में वापस नही होगा।यह संज्ञान में आया है कि कुछ लोगो द्वारा यह अफवाह फैलाई गयीं है कि सरकार द्वारा भेजा गया पैसा यदि नही निकाला तो वह वापस चला जायेगा। ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगो के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। समस्त सम्बन्धित व्यक्ति बैंक से कभी भी पैसा निकाल सकते है, उनका पैसा बैंक में सुरक्षित रहेगा। बैंकों में भीड़ न लगाए । सभी बैंक टोकन व्यवस्था घण्टे के अनुसार कराये कि एक घण्टे में कितने खाता धारकों को बैंक डील कर सकता है। उसी आधार पर अपने खाता धारकों को टोकल दे । किसी भी स्थिति में बैंकों में भीड़ एकत्र न हो, इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित बैंक मैनेजर की होगी । भीड़ कम करने के लिए बैंकों में टोकन व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करें ताकि बैंकों में भीड़ न लगें । सभी बैंक में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रुप से अनुपालन हो यह सुनिश्चित किया जाये।
कोरोना पॉजिटिव डिस्चार्ज के बाद रखें इन बातों का ध्यान
कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के डिस्चार्ज के बाद कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए डॉ0 अशोक शुक्ला ने बताया कि कोविड पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जब वह व्यक्ति डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर जाएगा उसे निम्न महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना है।
डिस्चार्ज किए जाने वाले रोगी के साथ वापस घर जाने वाली जरूरी वस्तुएं,जिसे उसने संक्रमण के समय प्रयोग किया है जैसे मोबाइल ,कपड़े आदि पूर्णतया विसंक्रमित कर किया जाये यथा संभव रोगी द्वारा वार्ड में प्रयोग की गई वस्तुओं को संक्रमित बायोमेडिकल वेस्ट मानकर उसका निस्तारण किया जाय। डिस्चार्ज दिवस के दिन रोगी को अच्छे तरीके से साबुन से पूरे शरीर को रगड़कर आधा घंटे स्नान करना होगा। स्नान करने के बाद घर से मंगाए गये नए अथवा साबुन के घोल से पूर्ण रूप में विसंक्रमित(संक्रमण मुक्त ) किये हुए कपड़े पहनना होगा। डिस्चार्ज के समय ऐसे रोगियों को पुनः वार्ड में न ले जाकर एक
विसंक्रमित (संक्रमण मुक्त) स्थल पर रोका जाएगा। रोगी द्वारा वार्ड में प्रयोग किए गए प्रत्येक सामान/ जूते /चप्पल/ मोबाइल को विसंक्रमित (संक्रमण मुक्त) (साबुन घोल/ हाइपोक्लोराइट 1% एल्कोहल बेस्ट सेनेटाइजर ) से विसंक्रमित (संक्रमण मुक्त ) करने की जिम्मेदारी वार्ड स्टाफ नर्स को दी जाए। डिस्चार्ज पूर्व रोगी को हाथों ,पैरों एवं उसके मोबाइल को पुनः सेनेटाइज किया जाय।
50 दिन से अनवरत असहाय लोगों को रोजाना बाटा जा रहा है लंच पैकेट
कानपुर।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा आर्यनगर विधयाक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व मे कोई भूखा न सोये के उपदेश से रोजाना जरूरतमंदों व असहाय लोगों को घर-घर जाकर लेन्च पैकेट व राशन सामग्री बटवाते है।वही सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आर्य नगर विधानसभा में तो लंच पैकेट बाटे ही जा रहे है,इसके साथ हाइवे पर जो मजदूर घर के लिए वापस जा रहे है, उनकी भी मदद की जा रही है, विधयाक वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश संकटों से जूझ रहा है। मजदूर बाहर से लौट कर आ रहे हैं उनको खाने पीने की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में हमारी टीम के साथ निरंतर लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है। जैसे दिहाड़ी मजदूर कामगारों नरेगा मजदूर रिक्शा, चालक झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों, जरूरतमंदों के पास पहुंचकर लंच पैकेट पहुंचा रहे हैं। विधायक बाजपेई की टीम अपनी जान की परवाह न करके लोगों के बीच पहुंचकर उनके जरूरत का सामान भी मुहैया करा रहे हैं।
अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदि सभी लोग उपस्थित रहे। देवेश अवस्थी , हरीओम पांडेय , सुशील तिवारी , प्रदीप सिंह , चेतन पांडेय , सौरभ गुप्ता ,कृष्ण गोपाल ,आशीष शुक्ला , धीरेन्द्र यादव आदि लोंग उपस्थित रहे।
वकीलों, छात्रों को भी मिले आर्थिक राहत
कानपुर। आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद उसके वितरण के संबंध में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चंद्र त्रिपाठी ने वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
इसमें आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं को बीस हजार रुपये सहायता देने, प्राइमरी से इंटर तक के छात्रों की तीन माह की स्कूल फीस माफ करने, लॉकडाउन अवधि के दो से पांच किलोवाट तक के घरेलू उपयोग के बिजली बिलों को माफ करने तथा ओलावृष्टि, बारिश व तूफान का संकट झेल रहे किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सोमेंद्र शर्मा, एसकेसचान, अखिलेश द्विवेदी, जीपी शुक्ला आदि रहे।
कोरोना फाइटर्स का किया गया सम्मान
कानपुर। मानव मंगल संस्थान द्वारा महामारी के समय कोरोनावायरस के खतरे का सामना करते हुए समाज और शासन को वास्तविकता से रूबरू कराने वाले पत्रकारों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी तथा कानपुर समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मानव मंगल संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पत्रकारों का कार्य प्रशंसनीय है उन्हें सम्मानित करना उनकी हौसला अफजाई है संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण जहाँ सभी लोग घरों में है वहीं पत्रकार बाहर निकल कर सबको सही जानकारी प्रदान कराते हैं जो बहुत ही हिम्मत का काम है इस अवसर पर पत्रकार सुनीत पांडे, आशीष मिश्रा, जीतेंद्र सिंह, एसके मणि, राजीव शुक्ला, राजेश कश्यप, भानु प्रताप सिंह को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुबोध शुक्ला ब्रजराज सिंह संजय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।