प्रवासी मजदूरों के लिए 3000 चप्पलो का दिया सहयोग
कानपुर।कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लाख डाउन होने के कारण विभिन्न प्रदेशों के मजदूर बेरोजगार हो गए रोजी रोटी की समस्या होने पर वापस अपने घरों को पैदल ही चल पड़े जिसके कारण उन्हें तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
पैदल चलने में सबसे ज्यादा असर उनके जूते और चप्पलों पर पड़ा और वह टूट गए ज्यादातर मजदूर नंगे पैर ही अपने घरों की तरफ यात्रा कर रहे हैं, जिससे उनके पैर लहूलुहान हो रहे हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा अपने उत्पादों को नि:शुल्क वितरण कराने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ने यूपी फुटवियर मैन्युफैक्चर के सहयोग से 3000 चप्पले प्रवासी मजदूरों महिलाओं तथा पुरुषों के लिए जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को भेंट की यह चप्पले 6,7,8 तथा 9 नम्बर की है ये चप्पले उन प्रवासी मजदूरों को वितरित की जाएंगे जिनके पास चप्पले नहीं है तथा जिनकी चप्पले टूटी हैं,इस अवसर पर अध्यक्ष आईआईए आलोक अग्रवाल, फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण दास रूपानी, मनोज रस्तोगी, तरूण खेत्रपाल, सुनील वैश्य,दिनेश बरासिया, कुनाल रस्तोगी उपस्थित रहे।
कोरोना योद्धाओं का फूल माला के साथ किया स्वागत और सम्मान




कानपुर।भारतीय बोद्ध महासभा उत्तर प्रदेश कानपुर नगर व भारतीय दलित पैंथर के संयुक्त तत्वाधान में पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में माल रोड स्थित गगन प्लाजा में कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया।
जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया थी कोरोना महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का स्वागत और सम्मान फूल मालाओं के साथ किया गया। सरसौल सीएचसी कोरोना में लगे कोरोना योद्धाओं सीएमएस एसएल वर्मा, फार्मासिस्ट आरपी वर्मा, उपचारिकाएं सुधा गौतम, अलका विश्नोई ,नीलम दुबे, मीना भदौरिया, अर्चना तिवारी, स्मिता वर्मा, अर्चना तिवारी आदि द्वारा उत्तम योगदान दिया गया। 22 में से सभी मरीज ठीक हो कर गए। सेवा उपरांत कोरेन्टाइन के पश्चात होटल गगन प्लाजा में भारतीय बौद्ध महासभा, उत्तर प्रदेश कानपुर नगर व भारतीय दलित पैंथर द्वारा स्वागत किया गया। कांग्रेशियो ने सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया
कानपुर। काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई एवं शरद मिश्रा के संयोजकत्व में आज सोनिया गांधी राशन किट का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया.।
इस अवसर पर श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किदवई नगर, धरी पुरवा, बाबु पुरवा, बारा देवी, राखी मंडी, बर्रा, विराट नगर, मछरिया व जुही आदि क्षेत्रों में 165 जरुरतमंदों के बीच किया गया. उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी का यह प्रयास है कि इस राशन किट का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों को मिले,आज किट वितरण में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, संतोष पाठक, त्रिलोकी त्रिवेदी, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, राजीव द्विवेदी, अभिनव भट्ट, निर्मल गुप्ता, संगीत तिवारी, शिवाशु त्रिवेदी, नरेन्द्र चंचल, नीरज परिहार, डॉ. आर के सिंह, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे
और काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराते हुए 150 जरुरतमंदों के बीच सोनिया गांधी राशन किट का वितरण किया.
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए गत 17 अप्रेल को कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने तिलक हाल में नेहरू रसोई की स्थापना की थी. जिसके जरिये शहर के हज़ारों जरुरतमंदों तक लगातार भोजन पहुँचाने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि शरद मिश्रा के संयोजकत्व में अब कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी सोनिया गांधी राशन किट के माध्यम से आटा, दाल, चावल,खाद्य तेल, नमक, चाय की पत्ती, चीनी आदि वस्तुएँ जरुरतमंदों तक पहुंचाने के अभियान शुरूआत कर रही है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी राशन किट इस तरह से तैयार की गई है कि 5-6 लोगों का परिवार 6 से 7 दिनों तक भोजन कर सकता है.
इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, राजकुमार शुक्ला, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला, अभिनव भट्ट, ऋषि पाठक, रफीक भाई कल्लू , वीरेंद्र दुबे राजू, अमिताभ दत्त मिश्रा, मोहित गुप्ता, अंकेश द्विवेदी, अरमान तिवारी, शिवाशु त्रिवेदी, रामनारायण जैस, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।
ग्लेनमार्क ने सीओपीडी के लिए 3.इन.1 इनहेलर थेरेपी पेश किया
कानपुर। नवीनतम शोध द्वारा समर्थित है।जो महत्वपूर्ण ब्रोन्कोडायलेशन को दर्शाता हैए गंभीर दौरों के जोखिम में कमी और कई इनहेलर्स की आवश्यकता में कमी लाता है
सीओपीडी से गंभीर रूप से पीड़ित मिलियन भारतीय रोगियों को लाभान्वित करने की उम्मीद हैए और जिससे देश के उच्च रोग के बोझ से निपटा जा सकता है।श्वसन चिकित्सा के लिए ग्लेनमार्क के नये योगदान के साथ . दुनिया के पहले डिजिटल इनहेलर को पेश करने से लेकर इनहेलेशन के लिए सूखे पाउडर और नेबुलाइजेशन के समाधान के रूप में भारत का पहला ग्लाइकोप्राइरोनियम लॉन्च करने तक शोध.केन्द्रित वैश्विक एकीकृत दवा कंपनीए ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ;ग्लेनमार्कद्धए ने आज सिंगल इनहेलर ट्रिपल थेरेपीएआईआरजेड.एफएफ की घोषणा की। यह थिरेपी दो ब्रोन्कोडायलेटर्सए ग्लाइकोप्राइरोनियम एवं फॉर्मोटेरोल और इनहेलेशन कॉर्टिकोस्टेरॉइड फ्लूटिकेसोन का कम्बिनेशन है, जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ;सीओपीडीद्ध के लिए कारगर है।इस नये ट्रिपल थेरेपी इनोवेशन के कई फायदे हैंरू यह महत्वपूर्ण ब्रोंकोडायलेशन ;साँस लेना आसान बनाते हुएद्धए गंभीर दौरों के जोखिम को कम करता हैए और कई इनहेलर्स चध्पर निर्भरता को समाप्त करता है।1 गंभीर दौरों के जोखिम में कमी से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम हो जाती हैए जोकि वर्तमान मौजूदा स्थिति में महत्वपूर्ण उपलब्धि है,आईआरजेड.एफएफ का भारतीय जनसंख्या1 में विशेष रूप से अध्ययन किया गया है और देश में सीओपीडी रोगियों के महत्वपूर्ण हिस्से के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए शुरू किया गया है। सीओपीडी एक बहुत ही सामान्यए गंभीर और दुर्बलता लाने वाली फेफड़ों की बीमारी है जो उच्च रक्तचाप या मधुमेह की तरह हैए और इस रोग में रोगी को जीवन भर व्यक्तिगत उपचार की आवश्यकता होती है।
राय पुर बैरीयर पर पहुच कर ट्रकों से आ रहे यात्रियों को डीएम ने खाने की व्यवस्था करायी
कानपुर ।ट्रकों से प्रवेश कर रहे लोगो को रोक कर सुव्यवस्थित कराते हुए उन्हें बसों में बैठा कर रवाना किए जाने के जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव ने निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि टोल प्लाजा ,राय पुर बैरीयर पर पहुच कर ट्रकों से आ रहे यात्रियों को बसों में बैठा कर पानी ,खाने की व्यवस्था करायी । अन्य जगहों पर उक्त व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने रामादेवी चौराहा का निरीक्षण किया । यहां पर सरकारी बसे लगाकर ट्रकों से आने वाले लोगो को बसों में बैठाया जा रहा था । उन्होंने यात्री कुसुन से पूछा कि आप के लिए मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को उनके जनपदों तक पहुचाने के निर्देश दिये है इसी लिए सभी को बसों में बैठा कर भेजा जा रहा है। उन्होंने बसों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कराने के लिए आर 0एम0 रोडवेज को निर्देश दिये कि समस्त सरकारी बसे लगा दी जाए ।
उन्होंने कहा कि इलेक्शन की तर्ज पर जनपद की समस्त प्राइवेट बसों, स्कूली बसों का अधिग्रहण लिया जाए। आरटीओ इस आपदा की घड़ी में सभी बसों का अधिग्रहण कर ले, उन्होंने कहा कि सभी बसों को पैट्रोल जिला प्रशासन देगा ।उन्होंने सभी अधिग्रहण बसों को फोन कॉल पर एलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसके लिए सभी ड्राइवर को 24 घण्टे के लिए एलर्ट मोड़ पर रखा जाए ।कभी भी उनकी आवश्यकता पड़ सकती है।
बिल्हौर कोरंटाइन सेंटर में मच्छरों का आतंक, लोग परेशान
बिल्हौर। क्षेत्र में आए लगभग एक सैकड़ा से अधिक अप्रवासी लोगों को बी० आर० इण्टर कालेज मे बने कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है।जहाँ उन्हें सुबह नाश्ते मे चाय, बिस्किट, फल व बच्चों को दूध दिया जाता है। वही दोपहर को खाने मे दाल, चावल, सब्ज़ी दी जाती है। कोरेंटीन किए गए लोगों को समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग कराया जाता है।
नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कोरेंटीन किए गए मनावाँ निवासी कुलदीप ने बताया की वह अहमदाबाद से आए है।
कोरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में कुलदीप ने बताया कि खाना तो समय पर मिलता है लेकिन रात्रि मे पँखा न चलने से मच्छरों की समस्या से पीड़ित होने की बात कही। ग्राम हसौली काजीगंज निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अहमदाबाद से आए है। उन्होंने बताया की दिन मे तो कोई समस्या नहीं होती लेकिन रात्रि मे मच्छरों के काटने के चलते सो नहीं पाने की समस्या होती है। बैंगलौर से आए छोटे जो स्थाई रूप से नानामऊ निवासी है उन्होंने भी मच्छरों की समस्या का ही जिक्र किया व बताया कि वह जब बैंगलौर से आए थे तो दोनो बस स्टाप पर उनकी जाँच की गयी थी लेकिन फिर भी आशंका के चलते उन्हें कोरेनटीन किया गया व जाँच की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया की आज कल कह कर उनकी जाँच कारवाई में विलम्ब किया जा रहा है।।