जिले से ट्रकों में भरकर भेजे जा रहे हैं प्रवासी मजदूर
बसें पड़ी कम, जानवरों की तरह ट्रकों में भरकर भेजा गया
भानु प्रताप सिंह
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चकेरी नेशनल हाइवे से प्रवासी मजदूरों को ट्रकों के माध्यम से अन्य जनपदों में भेजा जा रहा है इस मानव सप्लाई चेन को बदस्तूर जारी रखने के लिये चकेरी पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है जो ट्रकों को रोक कर उनमें प्रवासी मानवों को भेड-बकरियों की तरह लादकर उनके अपने ज़िलों में सप्लाई कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके अपने जनपदों में रोडवेज बसों के माध्यम से पहुचाने के लिये ज़िला प्रशासन को निर्देश दिये थे जिसके तहत कानपुर ज़िला प्रशासन ने रोड़वेज बसों का परिचालन कर प्रवासी लोगों को उनके गृह जनपद भेजने का प्रबंध किया है जो कि बदस्तूर जारी भी है लेकिन चकेरी नेशनल हाइवे पर ट्रकों में लादकर भेजे जा रहे प्रवासी परिवारो को देखकर लगता है कि कानपुर ज़िला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था नाकाफ़ी है क्योंकि ट्रकों में लदा सामान और उस पर प्रवासी मजदूरों को लादकर सप्लाई किया जाना उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी लॉक डाउन दिशा निर्देशों के विरुद्ध है। कानपुर प्रशासन का यह कदम अन्य जनपदों के लिये कोरोना कैरियर भी साबित हो सकता है क्योंकि ट्रकों में भेड-बकरी की तरह लादे गये प्रवासी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब नही है।
रेलवे ने पूरी की सभी तैयारियां
यात्रीगण कृपया ध्यान दे लगभग डेढ़ महीने सुनाई देगा कानपुर सेंट्रल पर
बृज भूषण यादव उर्फ राजेश
कानपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें नई दिल्ली से चल कर डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस कुछ देर में प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है ये अनाउंसमेंट आज कानपुर सेंट्रल पर सुनाई देगा जब दिल्ली से चल कर डिब्रूगढ़ को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस रात 9:30 के बाद कानपुर पहुँचेगी जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है_डेढ़ महीने बाद रेलवे आज से ट्रेनों का संचालन कर रहा है जिसके चलते कानपुर में 6 ट्रेनों का स्टॉपेज होगा जिसके लिए आनलाइन टिकट बुक हो रही हैआज आने वाली दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आने सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है ट्रेन से उतरने और ट्रेन में चढ़ने वाले सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर1 से ही एंट्री कर सकेंगे स्क्रीनिंग के बाद जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा उन्ही को अंदर जाने दिया जाएगा मास्क होना अनिवार्य है और मास्क और सेनेटाइजर न होने पर यहां पर मुहैया करवाया जाएगा। यही नही ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले सफर करने वाले यात्रियों को यहां पर आना होगा और सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस अवसर पर कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य संचालन प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने बाद स्टेशन पर कोई सवारी गाड़ी आएगी इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं महामारी सतर्कता गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा इसके लिए हमने व्यवस्था की है कि सारे यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्रवेश करेंगे दरवाजे पर ही सबकी टिकट चेक की जाएगी कंफर्म टिकट वालों को ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास सैनिटाइजर और मास्क नहीं होंगे उन्हें दोनों चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना प्रत्येक यात्री के लिए अनिवार्य होगा
हॉटस्पॉट कुली बाजार पहुंचे नोडल अधिकारी
लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराइए किसी तरह की कोताही ना बरती जाए- दीपक
रिचा अग्निहोत्री
कानपुर। रेड जोन इलाका कुली बाजार में शासन द्वारा नियुक्त किए गए आईपीएस दीपक रतन ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संक्रमित क्षेत्र का क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग क्षेत्राधिकारी कलेक्टर गंज श्वेता यादव सहित कुली बाजार इलाके का दौरा किया, जहां मौजूद शहर काजी के सचिव महबूब आलम खान ने बताया कि कल काशीराम हॉस्पिटल से 39 मरीजों को कोरोना नेगेटिव आने पर छोड़ा गया है जिसमें बड़ी तादाद में कुली बाजार के लोग अपने घर आए हैं ।
इसी के तहत आज उच्च अधिकारियों ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया जहां सन्नाटा पसरा नजर आया मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक थाना बादशाही नाका संतोष सिंह व चौकी प्रभारी लोहा मंडी हरीश कुमार से आईपीएस दीपक रतन ने इलाके की परिस्थितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराइए किसी तरह की कोताही ना बरती जाए।
विश्व नर्स दिवस पर नर्सोंं का कार्य जनसेवा
खुद की परेशानियों को दरकिनार कर जनसेवा में जुटी है।
दिव्या मिश्रा
कानपुर। विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाईट एंगल की याद में मनाये जा रहे विश्व नर्स दिवस पर यहां जनपद की कुछ ऐसी नर्सों की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है जो खुद की परेशानियों को दरकिनार कर जनसेवा में जुटी है। कहने को तो नर्सिंग कार्य है जिसकी इन्हें सरकार से पगार मिलती है लेकिन इससे कहीं ज्यादा औरों के दर्द को अपना समझकर उसे दूर करने में इन्हें भी आत्मिक सुख मिलता है।
स्टाफ नर्स राखी झा अपने काम को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। ड्यूटी शुरू होने से पहले ही अस्पताल पहुंच जाती हैं और ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी कुछ देर तक अपने मरीजों के बीच रहते हुए वक्त गुजारती हैं। उन्होंने बताया कि कि कोविड-19 को लेकर उनके भी परिवार के बीच चिंता है। प्रसव के लिए पहुंचने वाली सभी महिलाओं के साथ सामान्य बर्ताव करती हैं। कई बार ऐसे मौके भी आते हैं, जब डॉक्टर के बिना भी उन्हें प्रसव जैसे जटिल काम को कराना होता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में दर्जनों जोखिम भरे प्रसव करवाएं हैं। इन हालातों में जब नन्हीं किलकारियां लेबर रूम में गूंजती हैं तो उन्हें अपने काम पर गर्व होता है। सीनियर स्टाफ नर्स ज्योति शीतला प्रसाद लोधी भी अपने काम के प्रति समर्पित हैं। इनकी खूबी यह है कि जोखिम भरी डिलेवरी होनी है तो इन्हें ही याद किया जाता है। ज्योति अपने इस काम को बड़ी ईमानदारी से अंजाम देती हैं। इनका कहना है कि मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के मिशन पर काम कर रहे हैं। नर्स रानी भी कानपुर के आसपास के दर्जनों गांवों की गर्भवती महिलाओं के लिए यही एकमात्र सहारा है। रानी बताती हैं कि दुनिया कोविड-19 के खतरे में जी रही है। वह लोग भी इस बीमारी को लेकर काफी सजग हैं, मगर अपने काम को अंजाम देने से पीछे नहीं हैं। मरीजों की सेवा में रात-दिन लगी हुई है।
क्यों मनाते हैं नर्स दिवस
नर्स प्रणाली की संस्थापक फ्लोरेंस नाईिटंगल के जन्मदिन 12 मई को हर वर्ष नर्स दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्ष 1965 से यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय नर्स काउंसिल द्वारा नर्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हर वर्ष के नर्स दिवस की थीम अलग-अलग होती है। इस वर्ष की थीम है नर्सिंग द वर्ल्ड टू हैल्थ यानि नर्सिंग स्वास्थ्य के लिए दुनिया।
गरीब लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए संकट मोचक बने संजय सिंह
रचना यादव
कानपुर। सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जवाहरनगर , ईदगाह,दर्शनपुरवा, जरीब चौकी में गरीब असहाय परिवारों को चावल, आटा, दाल, गरीब परिवारों को वितरित किया। यह कार्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी को लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की। वहीं सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की कोविड 19 वायरस इस समय भारत में काफी हद तक फैल चुका है, हालांकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, जिसका श्रेय सरकार को जाता है ,क्योंकि सही समय पर सरकार के द्वारा लॉकडाउन जैसे कुछ ठोस कदम उठाने के कारण यह आंकड़ा अभी तक नियंत्रण में है , इसी क्रम में सरकार ने लाकडाउन -3 की घोषणा करते हुए राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री के द्वारा की गई !
किंतु सबसे ज्यादा लाकडाउन में समस्याएं दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैदा हुई है , इस समय पूरे देश में बंदी होने के कारण उनको काम नहीं मिल पा रहा है ,जिसके कारण वह भयंकर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं , इसी क्रम में कुछ समाजसेवियों और नेताओं ने उन गरीबों की सुध ली है , जिसमें कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सबसे आगे हैं , इन्होंने लाकडाउन के पहले ही दिन से इन दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भोजन राशन एवं सब्जियों जैसे महत्वपूर्ण खाद्य सामग्रियों का लगातार वितरण कर रहीं है, गरीब लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों जिनको संकट उत्पन्न होने के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है , उनको भोजन की व्यवस्था करा कर सभी को वितरित किया लोगों ने उनकी खूब सराहना की।