पारस प्रेम न्यूज़ संपादक बृज भूषण यादव उर्फ राजेश

 





 

 





राहत - एक साथ 36 मरीज हुऐ स्वस्थ सबसे ज्यादा कुली बाजार के

विदाई पर नोडल अधिकारी सहित डीएम डीआईजी पंहुचे

भानु प्रताप सिंह

कानपुर। कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे शहर में यह खबर काफी राहत देने वाली है। सोमवार को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती 36 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर विदा किया गया। कोरोना को हराने वाले इन मरीजों की विदाई के लिए खुद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। इन सबके बीच राहत की खबर यह भी है कि मंगलवार को कोरोना के 29 और मरीज ठीक हो सकते हैं। इनकी अब दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


शहर में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है। उसमें यहां अब तक मरीजों की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर चुकी है। कुलीबाजार और कर्नलगंज यह दो इलाके ऐसे हैं जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। कोरोना के संक्रमण से शहर में अब तक सात लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कांशीराम ट्रामा सेंटर, रामादेवी में भर्ती 60 मरीजों की जब दूसरी जांच कराई गई, तो इसमें 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। यह जानकारी मिलने पर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में भी खुशी फैल गई।शहर में पहला मौका जब एक साथ कोरोना के मरीज इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए हों। स्वास्थ्य विभाग इसे बड़ी कामयाबी मान रहा है। स्वस्थ हुए इन 36 मरीजों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मेडिकल स्टाफ ने विदाई दी. इस दौरान यहां पर डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, एससपी अनंतदेव, सीएमओ डॉ एके शुक्ल भी मौजूद रहे।

- अब तक 95 मरीज हुए ठीक

जिले में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 95 पर पहुंच गई है। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि ठीक होने वाले ज्यादातर मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 199 पर आ गई है। उन्होंने कहा कि अन्य मरीजों की रिपोर्ट पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

मरीजों ने जताया मेडिकल स्टाफ का आभार

कांशीराम ट्रामा सेंटर से जब मरीज स्वस्थ होकर वापस जाने लगे, तो वह भावुक दिखे। उन्होंने मेडिकल टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यहां किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई। खाने के साथ दवाई सब कुछ उन्हें मिली। उन्होंने कहा कि यह बीमारी अब किसी को न लगे। इसी के साथ अब उन मरीजों पर निगाह रखी जा रही है, जो ठीक होने की राह पर हैं। बताया जा रहा है कि ईएसआई जाजमऊ से 29 मरीज भी जल्द विदा हो सकते हैं। इनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, अब दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दूसरी रिपोर्ट आते ही उन्हें भी डिस्चार्ज किया जाएगा।

 होमगार्डो का दर्द ए करोना, पुलिस विभाग कर रहा होमगार्डों से भेदभाव

ब्रज भूषण यादव उर्फ राजेश

कानपुर। अब तक लगभग 25 पुलिस कर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं जिसके बाद से पुलिस महकमें में कोरोना दहशत है आलम कुछ ऐसा है कि प्रवासी लोगों को कानपुर से बाहर अन्य जनपदों में छोड़ने जाने वाली बसों में एक भी पुलिस कर्मी जाने को तैयार नही यह प्रवासी लोग सिर्फ और सिर्फ होमगार्डो के भरोसे ही अपने जनपद पहुचेंगे या फिर यू कहे कि कोरोना से डरा कानपुर पुलिस महकमा अपने सिपहसालारों का बचाव करते हुये सिर्फ और सिर्फ होमगार्डों को ही अदृश्य कोरोना से युद्ध करने के लिये आंगे कर रहा है।


 शासन के आदेश पर कानपुर महानगर में लॉक डाउन के दौरान फसे विभिन्न जनपदों के लोगों को उनके गृह जनपद रोडवेज बस के माध्यम से पहुचाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से कई बसें रवाना हुई हैं इन बसों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक बस में एक होमगार्ड बतौर ड्यूटी पर तैनात कर भेजा गया है जबकि अदृश्य कोरोना से युद्ध के दौरान स्वर्गवासी होने पर होमगार्डों को कोई बीमा सुरक्षा कवच प्रदान नही किया गया है इसके अतिरिक्त ड्यूटी कर रहे होमगार्डों को किसी भी प्रकार का अन्य कोई भत्ता भी नही दिया जाता जबकि पुलिस कर्मियों को सरकार की तरफ से बीमा सुरक्षा कवच सहित अन्य सुविधायें प्रदान की गई हैं और इनकी तनख्वाह भी होमगार्डों से कही अधिक है ऐसे में अदृश्य कोरोना से लड़ने के लिये सिर्फ और सिर्फ होमगार्डों को आंगे किया जाना बेहद भेदभाव पूर्ण है। अदृश्य कोरोना से लड़ने वाले वास्तविक योद्धा तो उत्तर प्रदेश के होमगार्ड हैं जिन्हें सिर्फ कोल्हू का बैल मात्र समझा जाता है सरकार को चाहिये कि होमगार्डो को भी पुलिस महकमें की ही तरह सुविधायें प्रदान की जाये।

 ग्लोबल एक्सपोर्ट ने जिला आपूर्ति

को सौंपे मास्क

रिचा अग्निहोत्री

कानपुर। इस समय पूरा देश कोविड-19 वायरस की महामारी से जूझ रहा है शासन प्रशासन बीमारी से बचाव के तमाम तरीके अपना रहा है लेकिन स्वयंसेवी संस्थाएं व व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस महामारी से बचाव के लिए और राहत पहुंचाने के लिए मदद को आगे आ रहे हैं इसी क्रम में फजलगंज स्थित ग्लोबल एक्सपोर्ट कंपनी ने जिला पूर्ति अधिकारी को अपनी कंपनी में निर्मित किए हुए 11500 मास्क कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निशुल्क वितरण हेतु सौपे इस अवसर पर कंपनी के एमडी क्षितिज धवन ने बताया कि यह मास्क उनकी खुद की फैक्ट्री में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्मित किए गए हैं हमारा उद्देश्य इस महामारी में कोरोना फाइटर्स की सुविधा और सुरक्षा के लिए कुछ योगदान करना था उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आगे भी जरूरत पड़ती है तो वह निशुल्क मास्क का निर्माण करा कर शासन को फिर सहयोग देने के लिए तत्पर है।

दिव्यांगजनो को मिली ट्राई साईकिल, खिले चेहरे

दिव्या मिश्रा

कानपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से विभाग द्वारा संचालित कृतिमअंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत 11 ट्राई साईकिल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी के हांथों वितरित कराई। अखिलेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशील है और उनके पूनर्वास के लिए संकल्पित है। उन्होने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी।


विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा की सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना एक उपलब्धि है।समय समय पर सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए विकलांग एसोसिएशन शिविर का आयोजन करती रहती है। इस अवसर पर मैनुददीन,बंगाली शर्मा,अतुल शुक्ला,विवेक कुमार,मुनीर अहमद, रन्नो, मेहकशा, महादेवा, मन्जू देवी, शराफत आदि दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी, विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रशान्त कुमार,, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, अल्पना कुमारी, जौहर अली, बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोरोना फाइटरों को एलाइंस क्लब बांटेगा एनर्जी ड्रिंक

ब्रज भूषण यादव राजेश

कानपुर। एलाइन्स क्लब इंटरनेशनल 180 N द्वारा कानपुर के कोरोना  फाइटर्स जैसे पुलिसकर्मी ,डॉक्टर्स एवं सफाई कर्मियों के लिए कानपुर से क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज शुक्ला के द्वारा दो हजार कोरोना फाइटर को सम्मानित करने के लिए क्लब द्वारा पेय पदार्थों का वितरण किया जाएगा


तथा पेय पदार्थों में शुगर फ्री पेय पदार्थ भी वितरित किये जाएंगे शहर के लगभग 2000 कोरोना फाइट को मनोज शुक्ला जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा इसके पहले भी क्लब के माध्यम से करोना फाइटरों व गरीब, असहाय, निर्धन, परिवारों को राशन वितरण व भोजन वितरण, सेनेटाइजर का किया जा चुका है और समय-समय पर पुनः वितरण भी किया जा रहा है इस वितरण मे मुख्य सहयोगीयो के रूप मे सत्येंद्र वर्मा, सिधुंजा मिश्रा, रचना सिंह ,मनीषा मिश्रा ,गुंजन शर्मा ,कार्तिकेय शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहेंं।

असहाय गरीबोंं को राशन बांटा गया

रचना यादव

कानपुर। कल्यानपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य दीपू निषाद ने लाॅक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुएं, 1000 गरीब, असहाय, मजदूर जरूरत मंद लोगों को 15 -15 दिनों का खाद्यान्न सामाग्री वितरण की! इस  दौरान निषाद ने कहा कि जब तक शहर में लाॅक डाउन की स्थिति रहेगी तब तक कोई जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा! उन्होंने बताया कि ख्योरा, केसा कालोनी, मकड़ी खेड़ा, उजियारी पुरवा,सुखाऊ पुरवा, नई बस्ती मैनावती मार्ग आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर राशन वितरण किया गया।

ऐसे आपदा में कोई किसी का मुॅह ना देखें सिर्फ गरीब बेसहारा की इच्छा शक्ति अनुसार मदद करें। आगे आने वाले समय में उसका फल अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की जंग लड़ रहे, पुलिस कर्मियों, चिकित्सक गणों, सफाई कर्मचारियों, मीडिया कर्मी जिस तरह से अपना फर्ज निभा रहे हैं, वह सराहनीय है। खाद्यान्न वितरण में दीपू निषाद, संजय निषाद, बबलू, राकेश, नारायण, संदीप तिलक, राजेश, किशोर राजकुमार निषाद आदि रहे।